Written by:
- Ramesh Kumar
Agency:News18India.com
Last Updated:
Pawandeep Rajan Heath Update: पवनदीप राजन की हालत में सुधार है. वह होश में हैं. उनके शरीर पर कई फ्रैक्चर आए हैं. डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि की है. पवनदीप के साथ 3 अन्य लोग कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए थे.

पवनदीप राजन ही हालत स्थिर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pawandeeprajan)
हाइलाइट्स
- पवनदीप राजन एक्सीडेंट के बाद होश में, हालत स्थिर.
- पवनदीप के शरीर में कई फ्रैक्चर और जख्म.
- दुर्घटना में पवनदीप के साथ 3 अन्य लोग भी घायल.
मुंबई. ‘इंडियन आइडल 12’ विनर और सिंगर पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर लगभग सुबह 3:40 बजे हुई. पवनदीप को पहले वहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्रारंभिक ट्रीटमेंट और इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पवनदीप के साथ 3 अन्य लोग भी बुरी तरह से घायल हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पवनदीप राजन फिलहाल स्थिर और होश में हैं. हालांकि, उनके कई अंगों में फ्रैक्चर हुआ है और वे एक आर्थोपेडिक टीम की देखरेख में हैं. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी चोटों के इलाज के लिए उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. यह दुर्घटना तब हुई जब पवनदीप की एमजी हेक्टर एक खड़ी ईचर कैंटर से टकरा गई. इस घटना की पुष्टि गजरौला पुलिस स्टेशन के प्रभारी, अखिलेश प्रधान ने की.
पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप के एक्सीडेंट पर जताई चिंता.
Indian Idol 12 फेम पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल से ट्रीटमेंट का वीडियो वायरल
पवनदीप राजन के साथ कार में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए. बताया जा रहा है कि ये लोग उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. अधिकारियों को संदेह है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिससे नियंत्रण खो गया और दुर्घटना हो गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली. मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
पवनदीप राजन ने जीते थे 25 लाख रुपए
पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ का खिताब जीतने के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज और बहुमुखी प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. विजेता की ट्रॉफी के साथ, उन्होंने एक नई कार और 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी जीता. उन्होंने अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल टौरो और शनमुखा प्रिया जैसे मजबूत फाइनलिस्टों को हरायाथा.
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
tags :
Folk SingerIndian idolTv show
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
May 06, 2025, 09:11 IST
homeentertainment
Pawandeep Rajan Heath Update: एक्सीडेंट के बाद होश में पवनदीप राजन, हालत स्थिर
और पढ़ें